अलवर2 घंटे पहले
एसडीएम प्यारेलाल को सस्पेंड कर दिया।
अलवर SDM प्यारेलाल सौंथवाल और तहसीलदार कमल पचौरी को कार्मिक विभाग के शासन उप सचिव ने सस्पेंड कर दिया है। जिनके खिलाफ विभागीय जांच भी प्रस्तावित है। असल में मामला अलवर शहर के अखैपुरा मोहल्ले में कब्रिस्तान की जमीन की डिग्री कर इंतकाल दर्ज करने का है। इसके बाद जमीन का बेचान हो गया। पूर्व मंत्री नसरू खां ने मामला मय दस्तावेज के साथ उठाया। जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भेजी। 2 नवंबर को मुख्यमंत्री के अलवर आने का कार्यक्रम तय हुआ। उससे पहले ही दोनों जिम्मेदार अफसरों को सस्पेंड कर दिया है।
ये है मामला
पूर्व मंत्री नसरू खां ने कहा कि अखैपुरा मोहल्ले में कब्रिस्तान की पुरानी जमीन वाकर हुसैन चेला के नाम से हैं। पुराने रिकॉर्ड में कब्रिस्तान की जमीन है। इस जमीन का एसडीएम से मिलकर डिक्री करा ली। इसके बाद तहसीलदार ने इंतकाल चढ़ा दिया। आज भी मौके पर कब्र बनी है। सरकार का पुराना रिकॉर्ड भी कब्रिस्तान बोल रही है। यह सब होने के बावदूद एसडीएम ने जमीन की डिक्री कर दी। तहसीलदार ने जमीन का इंतकाल खोल दिया। इसके बाद जमीन का बेचान कर दिया। पूर्व मंत्री नसरू खां ने मिलीभगत कर कब्रिस्तान की जमीन का बेचान करने के पीछे जनप्रतिनिधियों के शामिल होने के आरोप लगाए हैं। कइयों ने नाम तक लिए हैं।
1 नवंबर को कंपनी बाग में एकत्रित होंगे
इसी मामले को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग मंगलवारको कंपनी बाग में एकत्रित होंगे। उससे पहले ही सरकार ने दोनों अफसरों को निलंबित कर दिया। अब समाज के लोग मिलकर आगे की रणनीति बनाएंगे। असल में 2 नवंबर को सीएम अलवर के खैरथलमें आने वाले हैं।
0 Comments