दौसाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
दौसा सदर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल की ट्रोमा इकाई में भर्ती करवाया।
दौसा के सदर थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर 3 वाहनों की भिडंत में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। हादसा कांदोली गांव के पास बीती रात हुआ, जहां बोलेरो, प्राइवेट बस व ट्रेलर में भिड़ंत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल 11 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद 5 घायलों को छुट्टी दे दी गई, जबकि 6 घायलों का इलाज चल रहा है।
सदर थाने के एएसआई विजयपाल सिंह ने बताया कि बीती रात एक प्राइवेट बस भरतपुर की ओर जा रही थी व कांदोली कट पर बोलेरो कार दौसा की ओर टर्न करने के लिए पहले से खडी हुई थी। इस दौरान सिकंदरा की ओर से आ रहे ट्रेलर के अचानक टर्न करने से तीनों वाहनों में जोरदार भिडंत हो गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल भोलाराम, रामनारायण, अस्तीक, राकेश, विजय, विशाल, दीपक, नरेश, शंकर व प्रकाश आदि को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर ट्रेफिक सुचारू करवाया।
0 Comments