बूंदी23 मिनट पहले
आरोपी को जेल भेजने के बाद पुलिस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा की बेटी से धोखाधड़ी करने के मुख्य आरोपी को रिमांड के बाद गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के निर्देश दिए। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ कर धोखाधड़ी के कई दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपी ने 28 लोगों से ज्यादा लोगों से धोखाधड़ी की है।
गेंडोली थानाधिकारी सुरेश गुर्जर ने बताया कि खेड़ली मेहता निवासी कुलदीप पुत्र गिरीराज मीणा ने जयस्थल निवासी अशोक मीणा और जलोदा निवासी उर्मिला पत्नी हेमराज को साथ लेकर विधायक रामनारायण मीणा की बेटी निर्मला मीणा के खाते की जमीन को 2 साल के लिए 2.5 लाख में काश्त पर लेने के लिए उर्मिला के नाम फर्जी दस्तावेज तैयार किए और प्रधानमंत्री फसल बीमा का क्लेम उठाने के लिए फसल बीमा कंपनी ने दस्वावेज सौंप दिए।
थानाधिकारी ने बताया कि फर्जीवाड़े की जानकारी मिलने पर विधायक की बेटी ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने आरोपी जयस्थल निवासी अशोक कुमार मीणा को गिरफ्तार कर कर जेल पहुंचा दिया था, जबकि आरोपी महिला को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। आरोपी कुलदीप को उसके घर से गिरफ्तार कर कोर्ट से रिमांड पर लिया। इस दौरान उससे 28 से ज्यादा लोगों से धोखाधड़ी करने के दस्तावेज बरामद किए। फिलहाल मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
0 Comments