दौसा36 मिनट पहले
दौसा में सहकारी समिति के चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एमडी को ज्ञापन सौंपा।
जिले में चल रहे सहकार संघ के चुनावों में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। मामला भांवता-भांवती ग्राम सेवा सहकारी समिति का है। यहां के लोग चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने एमडी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। वहीं चुनावों में कथित धांधली के मामले में सोमवार को भी जीएसएस पर तालाबंदी जारी रही।
ग्रामीणों का आरोप है कि सहकारी समिति के चुनाव में सदस्यों के निर्वाचन की सूचना किसी को नहीं दी गई। समिति द्वारा गुपचुप तरीके से अपने चहेते सदस्यों को फॉर्म भरवा दिए गए। इसके विरोध में शनिवार को भांवता, भांवती व बगड़ेगा के ग्रामीणों ने सरपंच रतिराम की अध्यक्षता बैठक की।
ग्रामीणों का कहना है कि गुपचुप तरीके से सदस्यों के फॉर्म भरवाना गलत है। चुनाव की सूचना समिति के बाहर भी चस्पा नहीं की गई। इससे इन 3 गांवों के ग्रामीणों को चुनाव के बारे में जानकारी नहीं मिलने से फॉर्म भरने से वंचित रह गए।इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा समिति में शिकायत की गई तो भी कोई संतोषप्रद कार्रवाई नहीं हुई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि यदि 3 दिन में चुनाव निरस्त नहीं किया गया आंदोलन किया जाएगा। साथ ही 3 दिसम्बर को मतदान नहीं होने दिया जाएगा।
0 Comments