जयपुरएक घंटा पहले
आदर्श नगर थाना पुलिस ने एटीएस में तैनात सिपाही के साथ मारपीट कर लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों से पुलिस ने लूट की सभी वस्तु भी बरामद कर ली हैं।डीसीपी ईस्ट डॉक्टर राजीव पचार ने बताया कि 24नवम्बर को रात 11 बजे सिपाही सुनील कुमार घर लौटने के लिए गुरुद्वारा मोड़ पर खड़ा था। इसी दौरान एक ई रिक्शा ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ से आया जिस में पहले से सवारी थी। जिसको सिपाही ने रुकवाया ई रिक्शा में बैठ गया तथा पिंक स्क्वायर मॉल्स के सामने उतरने लगा तो ई रिक्शा में बैठी सवारी ने चाकू दिखाकर चुपचाप बैठने के लिए कहा।बदमाश ई रिक्शा को तेज गति से चलाकर सुनसान इलाके में ले गये और जहाँ पर उन्होंने चाकू दिखाकर सिपाही से मारपीट करके उसका पर्स, नगदी तथा मोबाईल फोन तथा बैग छीन कर ले गए थे। इस सम्बंध में सिपाही की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ। इस पर आज
चार बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया। जिस में इरशाद उर्फ कपूरा पुत्र दिलशाद जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी कच्ची सराय गोसर चौकी कब्रिस्तान के अन्दर मुगल की पुलिया थाना ताजगंज आगरा यूपी,शानवाज उर्फ शाना पुत्र अन्सार जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी कच्ची सराय गोसर चौकी कब्रिस्तान के अन्दर मुगल की पुलिया थाना ताजगंज आगरा यूपी हाल किरायोदार बाबू भाई का मकान मोमीन नगर रहमान होटल के पास पुलिस थाना खोह नागोरियान, बापर्दा नाजिर उर्फ भूषण पुत्र अन्सार जाति मुसलमान उम्र 19 साल और रिजवान उर्फ अज्जू उर्फ जहरीला पुत्र ईदु शेख जाति मुसलमान उम्र 18 साल को गिरफ्तार किया।
अकेला व्यक्ति मिलेगा तो करेंगे उससे लूटपाट
पुलिस जांच में गिरफ्तार शानवाज ई रिक्शा किराए पर लेकर चलाने का काम किया करता था। उसकी आर्थिक स्थिती काफी खराब होने के कारण वह रिक्शे का किराया भी मालिक को नहीं दे रहा था। इस पर आरोपी इरशाद ने शानवाज उर्फ शाना पुत्र अन्सार, नाजिर उर्फ भूषण पुत्र अन्सार व रिजवान उर्फ अज्जू उर्फ जहरीला पुत्र ईदु शेख के साथ मिल कर लूट की योजना बनाई। योजना के अनुसार आरोपी 23.11.2022 को घाटगेट व ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा पर वारदात करना चाहा परन्तु उस दिन उन्हें कोई अकेला राहगीर नहीं मिला। उसके बाद दिनांक 24.11.2022 को उक्त चारों आरापियों ने ई रिक्शा लेकर पुनः राहगीर के साथ लूट करनी फिराक में घूम रहे थे, उसी दौरान गोविन्द मार्ग पर परिवादी मिला जिसे आरोपियों द्वारा ई रिक्शा मे बैठा लिया और वारदात को अंजाम दिया।
0 Comments