जोधपुर33 मिनट पहले
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी आज जोधपुर पहुंचे। उन्होने जोधपुर स्टील भवन में जन संवाद किया। जन संवाद के दौरान कई लोगों ने प्रश्न किए उनका डीजी ने जवाब दिया। लोगों ने पूछा जब सरकारी विभाग में फाइल रुक जाए तो एसीबी में शिकायत कर सकेंगे, डीजी ने कहा कि यह मामला सरकारी पद का दुरुपयोग में आता है और इस मामले में सरकार से अनुमति लेनी होती है।
उन्होंने एसीबी की कार्रवाई से आम जनता को रुबरू करवाया। जनता ने भी अपने सवाल सीधे डीजी के सामने रखे। एसीबी डीजी बीएल सोनी का जोधपुर दौरे के दौरान सर्किट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
डीजी सोनी ने स्टील भवन में जनसंवाद के दौरान ट्रैप की कार्रवाई, पद का दुरुपयोग और आय से अधिक संपत्ति के मामलों में एसीबी किस तरह कार्रवाई करती है इसकी जानकारी दी। साथ ही एसीबी के वॉट्सऐप नंबर से भी अवगत करवाया। कार्यक्रम में लोगों ने पूछा कि अगर शिकायत की जाए तो हमारा काम अटक जाएगा। इस पर डीजी ने बताया कि शिकायत करने वालों की पहचान गुप्त रखी जाती है।
डीजी ने बताया कि सरकार की ओर से रिवोल्विंग फंड की भी सुविधा है इसमें जो राशि भ्रष्ट अधिकारी ने वसूल की है उसको उस फंड से राशि वापस दे दी जाती है और जब कानूनी कार्रवाई के बाद जब राशि लौटा दी जाएगी वह रिवॉल्विंग फंड में जमा हो जाएगी। साथ ही भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले का काम प्राथमिक से किया जाता है।
सरकारी डिपार्टमेंट जैसे जेडीए आदि में फाइलें तय समय से अधिक अटकी रहती है ऐसे में कोई मैकेनिज्म नहीं सेट हो सकता है कि जिसमें यह पता लगाया जा सके कि फाइल को रोकने के पीछे मंशा क्या है। डीसी ने इस बात के जवाब पर बोला कि यह सरकारी पद के दुरुपयोग में आता है। इसके लिए सरकार से अनुमति लेनी होती है। उन्होंने ट्रैप की कार्रवाई पर अधिक जोर दिया। उन्होंने कहा कि आप ट्रैप करवाएं हम तुरंत कार्रवाई करेंगे।
लोगों ने यह भी पूछा कि कई बार ऐसा होता है कि रिश्वत देना जरूरी हो जाता है। उसके बाद ही हम वहां से निकल पाते ऐसे में क्या किया जाए। डीजी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ऐसी घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर हमें दे दे। तुरंत कार्रवाई होगी।
0 Comments