करौली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
करौली के सपोटरा थाना पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
करौली के सपोटरा थाना पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से 9.61 ग्राम स्मैक जब्त की है। आरोपी से जब्त स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है।
सपोटरा थानाधिकारी रामखिलाड़ी मीणा ने बताया कि नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए एसपी नारायण टोगस के निर्देश पर लगातार कार्रवाई जारी है। ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत थानाधिकारी और एएसआई भगवत सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मदरूप, कॉन्स्टेबल जगदीश सिंह, गुडडू सिंह, हरीपाल द्वारा गश्त की जा रही थी। इस दौरान सपोटरा के कांवटी घाटी के पास गश्त के लिए पुलिस टीम पहुंची, जहां पुलिस जाब्ता देखकर एक युवक भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को घेरकर पकड़ लिया और भागने का कारण पूछा, तो वह सही जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शिवराज पुत्र धनसिंह मीना निवासी अथाई पाडा सपोटरा बताया। वहीं पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।
0 Comments