कोटपूतली (जयपुर)37 मिनट पहले
जयपुर जिले के कोटपूतली क्षेत्र में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 35 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी ने शिकायत दी गई थी, जिसके बाद पटवारी को ट्रैप किया गया।
परिवादी ने शिकायत दी कि खरीद शुदा भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी कमलेश जाट 50 हजार रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है। शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी के जयपुर ग्रामीण एएसपी आहद खान के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक मानवेंद्र शर्मा की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी कमलेश कुमार जाट निवासी ग्राम करवास, कोटपूतली को 35 हजार रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी पटवारी कमलेश कुमार जाट को 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
बीपीएल वर्ग में है परिवादी
जानकारी के अनुसार परवादियों के पास खुद की जमीन भी नहीं थी। बीपीएल वर्ग से ताल्लुक रखने वाले दो जनों ने परिवार की गुजर बसर के लिए जैसे-तैसे जमीन खरीदी थी। आरोपी पटवारी गरीबी और लाचारी का फायदा उठाना चाहता था। परिवादियों से जमीन नामांतरण खोलने की एवज़ में 50 हज़ार रुपए की मांग कर दी। जिसकी परिवादियों ने एसीबी में शिकायत कर दी।
एसीबी ले रही अन्य ठिकानों की तलाशी
एसीबी की टीम आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी पटवारी के पास पावटा के पटवार हल्का फतेहपुरा खुर्द के अलावा पाथरेड़ी व राजनोता का अतिरिक्त चार्ज था। एसीबी की टीम आरोपी पटवारी से प्रागपुरा थाने में अभी पूछताछ कर रही है। एसीबी एएसपी आहद खान ने बताया कि आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
0 Comments