भीलवाड़ा41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आरोपियों ने अर्जुनगढ़ गांव में गाड़ा था 25 टन तांबा
भीलवाड़ा में तीन करोड़ के तांबे को ट्रक सहित चोरी करने के मामले में पुलिस द्वारा पकड़े दो आरोपियों ने लगातार पूछताछ जारी है। इस पूछताछ में इस चोरी को लेकर कई खुलासे हो रहे है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से चोरी के बाद ट्रक को जिन-जिन जगह पर ले जाया गया। वहां की मौका तस्दीक करवाई है। जिसमें पुलिस ने घटना स्थल से खाली ट्रक को छोड़ने वाली सभी जगह को शामिल किया है।
मांडल थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि शाहपुर चौराहे के श्रीजी होटल से चोरी हुए तांबे से भरे ट्रक के मामले में पुलिस ने गंगापुर पोटला निवासी निर्मल कुमार (25) और रायपुर कोशीथल निवासी मुकेश तेली (38) को गिरफ्तार किया था। इसने इस चोरी की घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी चोरी के बाद ट्रक को कई जगह लेकर गए। पुलिस ने दोनों से सभी जगह की मौका तस्दीक करवाई है। जिनमें चोरी की जगह, अुर्जनगढ़ जहां तांबा गाड़ा व देसूरी की नाल जहां चोरी के ट्रक को खाली कर छोड़ा था। पुलिस इस मामले में फरार 6 आरोपियों व बचे हुए 12 टन तांबा को खोजने में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि 28 नवंबर की रात को मांडल थाना इलाके के शाहपुरा चौराहे पर स्थित श्रीजी होटल के बाहर से तांबे से भरा एक ट्रक चोरी हो गया था। इस ट्रक में तीन करोड़ का 37 टन तांबा भरा हुआ था। ट्रक का ड्राइवर रात को ट्रक होटल पर छोड़कर अपने घर गया था। दूसरे दिन 29 नवंबर को जब ड्राइवर लौटा तो ट्रक चोरी होने की जानकारी मिली। इसके बाद 1 दिसंबर को मांडल थाने में मामला दर्ज करवाया गया। इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी निशानदेही पर करेड़ा थाना इलाके के अर्जुनगढ़ गांव में जमीन में गाड़ रखा 25 टन तांबा बरामद किया गया।
जमीन खोदी तो निकला 3 करोड़ का तांबा:पुलिस भी चौंक गई; जानें, 13 दिन पहले कैसे गायब हो गया था
0 Comments