धौलपुर8 मिनट पहले
करौली एसीबी की टीम ने सरमथुरा थाने में कार्रवाई करते हुए एक हेड कॉन्स्टेबल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
करौली एसीबी की टीम ने सरमथुरा थाने में कार्रवाई करते हुए एक हेड कॉन्स्टेबल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। करौली एसीबी के डीएसपी अमर सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। हेड कॉन्स्टेबल हरिओम मीणा पुत्र गजाधर मीणा को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी को डीजी बीएल सोनी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि करौली के रहने वाले एक युवक ने हेड कॉन्स्टेबल पर उसके भाई और दोस्त को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने के चलते 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस शिकायत का सत्यापन होने के बाद सोमवार सुबह करौली एसीबी की टीम ने हेड कॉन्स्टेबल हरिओम मीणा को रिश्वत के पैसे लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित युवक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया था कि हेड कॉन्स्टेबल ने उसके भाई और दोस्त को थाने में बैठाकर जबरन झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी। जिसका सत्यापन होने के बाद एसीबी की टीम ने हेड कॉन्स्टेबल को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए हेड कॉन्स्टेबल के ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है।
0 Comments