जालोर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीड़ित परिवार घर आया तो सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से सोने-चांदी के गहने गायब थे।
जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र में चोरों ने 2 बंद मकानों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के गहनों समेत नकदी चोरी कर ले गए। एक परिवार बागरा गया हुआ था, जबकि पास के मकान का परिवार भीलवाड़ा में रहता है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित प्रकाश कुमार निवासी भेसवाड़ा ने बताया कि उसका परिवार त्योहार पर बागरा गया हुआ था। इस दौरान पीछे से चोरों ने मकान का ताला तोड़कर चोरी कर ली। चोर उसके मकान से अलमारी में रखा 2 तोला सोने का एक मंगल सूत्र, 4 ग्राम सोने के कानों के लूंग, 300 ग्राम चांदी की 2 जोड़ी पायल, चांदी के 7 सिक्के और 30 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए।
चोरों ने पीड़ित के मकान के पास ही सकाराम पुत्र लादाराम घांची के मकान के ताले तोड़कर चोरी की। इस मकान में नागौर की एक टीचर मंजू देवी पत्नी मुकेश किराए पर रहती है, जो अपने पीहर गई हुई थी। चोरों ने उसके कमरे से 7 हजार रुपए चोरी कर लिए।
0 Comments