अजमेर32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टॉडगढ़ थाना पुलिस जांच में जुटी
अजमेर जिले के टॉडगढ़ थाना क्षेत्र से दो नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है। एक रात के समय घर से लापता हुई तो दूसरी हॉस्पिटल जाने के लिए घर से निकली और वापस नहीं लौटी। दोनों के पिता ने टॉडगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कानातों की बेर हामाजी की गुआर टॉडगढ निवासी पिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी पन्द्रह साल की बेटी 12 जनवरी को दोपहर बारह बजे करीब तबीयत खराब होने से टॉडगढ राजकीय अस्पताल जाने के लिए घर से निकली। उसके बाद से वह लापता है, जिसकी काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। उसकी लम्बाई लगभग पांच फिट, रंग गोरा है। उसने कुर्ता कांचली व लहगा पहन रखा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उदादरा-टॉडगढ निवासी पिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि 12 जनवरी को रात करीब दस से साढे़ दस बजे के बीच घर से उनकी पन्द्रह साल की नााबलिग बेटी अचानक लापता हो गई। उसके जाने के हर संभव स्थान पर काफी तलाश करने पर बाद भी उसका कोई पता नही चला। उसकी लम्बाई करीब साढे़ चार फिट, रंग सावला, शरीर मध्यम व चेहरा लम्बा है। उसने नीले रंग का फुल वाला कुर्ता व हल्दी रंग का पायजामा पहन रखा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढे़ं ये खबर भी….

पेड़ से बांधकर पीटना ग्रामीणों को भारी पड़ा
छेड़छाड़ के आरोपी टीचर ने दर्ज कराई FIR, कहा-जाति सूचक शब्दों से किया प्रताड़ित
अजमेर जिले के भांवता स्कूल में छात्रा से कथित छेड़छाड़ को लेकर शुरू हुआ विवाद थम नहीं रहा है। पेड़ से बांधकर पीटने व बाद में जाति सूचक शब्दों से प्रताड़ित करने के मामले में अब टीचर ने 7 नामजद सहित 20-25 ग्रामीणों के खिलाफ पीसांगन थाने में मामला दर्ज करा दिया है। मामले की जांच ग्रामीण सीओ इस्लाम खान कर रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक)
0 Comments