झुंझुनूंएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
11 महीने में 14 बदमाशों की खुली हिस्ट्रीशीट
जिले में पिछले साल के मुकाबले इस बार अपराधियों की हिस्ट्रीशीट कम खुली है। जिले के कई बड़े थाने जो इस लिहाज से पिछड़ गए है। साल 2021 में जहां यह आंकड़ा 21 पर था, वहीं इस साल यह घटकर 14 पर ही रह गया है। वर्ष 2022 में नवंबर महीने तक पुलिस ने 14 आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है।
जिले के कई थाने ऐसे जहां एक भी अपराधी की हिस्ट्रीशीट नहीं खोली है। सर्वाधिक हिस्ट्रीशीट सदर थाना इलाके में खुली है। उसके बाद नवलगढ़ और मुकुन्दगढ़ में दो दो हिस्ट्रीशीट खुली है। झुंझुनूं जिले में कुल 21 पुलिस थाने है। इनमे से 13 थाने ऐसे हैं, जहां इस साल में अब तक एक भी बदमाश की हिस्ट्रीशीट नहीं खुल पाई है। जिनमें चिड़ावा, पिलानी सहित कई बडे थाने शामिल है। SP मृदुल कच्छावा ने बताया कि
अपराधियों का रिकॉर्ड मांगा जा रहा है। नए सिरे से आदतन अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है। कुछ आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। पुराने हिस्ट्रीशीटरों का भी संबंधित थानों से ब्योरा मांगा है।
यहां बने इतने हिस्ट्रीशीटर
इस साल सदर थाना इलाके में चार, नवलगढ़ व मुकुन्दगढ में दो दो, कोतवाली, बुहाना, गुढागौड़जी, उदयपुरवाटी, मलसीसर और सिंघाना में थाना में एक-एक आदतन अपराधी की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
कुछ जेल में बंद
जिले के कुल 244 हिस्ट्रीशीटर है, इसमें कुछ जेल में बंद हैं। झुंझुनूं जिला पुलिस नए सिरे से हिस्ट्रीशीटरों का रेकार्ड खंगालने में जुटी है। हिस्ट्रीशीटर से जुड़े अपराधिक गठजोड़/किसी साथी/सहयोगी की लिप्तता में उसकी भूमिका की निगरानी को और कड़ा किया जाएगा।
यहां नहीं खुली
आपराध बढ़ने की बात तो सबको मालूम है, बावजूद इसके इस बार कई बड़े थाने हिस्ट्रीशीट के लिहाज से पिछड़ गए। चिड़ावा, मण्ड्रेला, पिलानी, सुरजगढ़, बगड, बिसाऊ, धनूरी, मण्डावा, महिला थाना झुंझुनूं, खेतडी, खेतडी नगर तथा मेहडा थाना ऐसे जहां एक भी अपराधी की हिस्ट्रशीट नही खोली गई है।
ऐसे बन जाते हैं हिस्ट्रीशीटर
जब अपराधी लगातार अपराध को अंजाम दे रहा हो अपराध दर अपराध करते हैं। कानून-व्यवस्था की स्थिति को खतरा होने के साथ सामाजिक बुराई फैलाने वाले ऐसे आदतन अपराधियों की निगरानी शुरू की जाती है। एहतियातन पाबंदी कर इनको सामान्य बदमाशों से अलग श्रेणी में रखा जाता है। यानी संगीन अपराध बार-बार करते रहने वालों को थाना स्तर पर हिस्ट्रीशीटर के रूप में दर्ज कर लिया जाता है।
कहा कितनी खुली
थाना हिस्ट्रीशीट
सदर थाना 4
कोतवाली 1
बुहाना 1
नवलगढ़ 2
मुकुन्दगढ 2
गुढ़ागौडजी 1
उदयपुरवाटी 1
सिंघाना 1
मलसीसर 1
0 Comments