कोटा43 मिनट पहले
हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा ने कोटा में सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत।
हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा ने कोटा में सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजेंद्र राठौड़ दलाल हैं। तीनों ही दलाल कांग्रेस सरकार गिराने में लगे हुए हैं। उनको क्या इंटरेस्ट है कांग्रेस के आंतरिक मामलों में बोलने का। हमारे नेता बीजेपी के आंतरिक मामलों में नहीं बोलते। जब उनसे पूछा कि बीजेपी के नेता किन के साथ मिलकर सरकार गिराने में लगे हुए हैं, क्या कांग्रेस में कोई गद्दार है तो जवाब देते हुए कहां कि ये तो बीजेपी के तीनों नेता ही बता सकते है। किसके साथ मिलकर सरकार गिराने में लगे थे।
मंत्री परसादी ने कहा अशोक गहलोत व सचिन पायलट को राहुल गांधी ने ऐस्ट्स कहा है। उनका आदेश सभी मानते है। राजस्थान की पार्टी में कोई विरोधाभास नहीं, सब एक हैं। राहुल गांधी सबके नेता है ।सब एक है, सब एक होकर यात्रा निकालेंगे। किसी तरह की कोई शंका नहीं है। पीछे के विवाद पीछे रहे। राहुल की यात्रा में सारी एकता रहेगी। सब एकजुट रहेंगे। राहुल गांधी ने पायलट को ऐस्ट्स बता दिया। पार्टी का हर नेता ऐस्ट्स है। जब उनसे पूछा कि मानेसर जाने वालों पर दिए गए बयान को वापस लेते है क्या?परसादी ने कहा ये सब बातें पीछे रह गई। केवल भारत जोड़ो यात्रा की बात करें।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य में चुनी हुई सरकारों को गिरा रही है। ये कोई भारत जोड़ो है क्या? देश को अखंड रखने के लिए राहुल गांधी जोड़ो यात्रा निकल रहे है। देशभर में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लोग कांग्रेस की तरफ देख रहे है।
0 Comments