हेरोइन बेचने की शिकायत करने पर भिड़े 2 पक्ष: एक-दूसरे के साथ की मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई रिपोर्ट




हनुमानगढ़4 घंटे पहले

हनुमानगढ़ के जंक्शन की नई खुंजा वार्ड 5 में मंगलवार रात को दो पक्षों में विवाद हो गया।

हनुमानगढ़ के जंक्शन की नई खुंजा वार्ड 5 में मंगलवार रात को दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मामले में बुधवार को एक पक्ष की ओर से जंक्शन पुलिस थाना और दूसरे पक्ष ने महिला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जंक्शन पुलिस थाना में समीर खां पुत्र जाकिर हुसैन निवासी वार्ड 5, नई खुंजा, जंक्शन ने बताया कि मंगलवार रात को करीब 8 बजे वह और उसका दोस्त जसन, काकू अरोड़ा, दिनेश शर्मा के घर के आगे बैठकर बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान उनके वार्ड का ही सोहेल खां पुत्र अकरम खां और उसके चाचा का लड़का कार में सवार होकर वहां आए। दोनों ने उन्हें गालियां दी और धमकी देते हुए वहां से अपनी बहन के घर के आगे चले गए। वहां गाड़ी रोककर डंडे निकालते हुए उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। इस पर वह डर गया और घर के अंदर चला गया। उसके बाद वह, उसकी मां नसीम बेगम, मामा जावेद अली, शहनाज अख्तर, भाई अनीश खां, मामी शकीना बेगम अपनी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर पुलिस थाने में सूचना देने जाने लगे तो सोहेल खां, उसके चाचा के लड़के के अलावा असरफ अली, शोयब खां, दादू, बपू, आमीन खां, असलम खां, पप्पू टपोरा, बाईया असरफ खां, फौजी और 7 अन्य लोग डंडे लेकर पहुंचे और जानलेवा हमला कर दिया। गाड़ी पर पत्थर फेंककर शीशे तोड़ दिए। जिसके बाद उन्होंने घर के अंदर भागकर अपनी जान बचाई। इन लोगों ने पहले भी उसकी गाड़ी में तोडफ़ोड़ की थी।

दूसरे पक्ष की महिला ने बताया कि वह मंगलवार रात को अपने मकान में बनी बेकरी में अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठी थी। रात करीब 9.15 बजे जावेद अख्तर उर्फ बबलू, शहनाज उर्फ शाजी, सुदन पुत्र मोहम्मद मुस्ताक, जफर मोहम्मद पुत्र शहनाज उर्फ शाजी, सबाब पुत्र जाकिर, जीना पत्नी शहनाज उर्फ शाजी, सेरी पत्नी जाकिर, सकीना पत्नी बबलू, बिस्मिल्ला पत्नी नियाज, सेरी का लड़का साहिल खां, जाकिर हुसैन, कनीज और उसकी बहन बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए। इनमें शामिल पुरुष शराब के नशे में धुत्त थे। जबरन घर में घुसकर हमला कर दिया। उसे और उसके पति को गालियां देने लगे। उसके साथ कनीज, कनीज की बहन ने मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। बाल पकड़कर धक्का दिया और मारपीट की। अन्य लोगों ने उसके पति के साथ मारपीट की। शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग वहां आ गए। इन्होंने हमला करने वाले लोगों को पकड़ने की कोशिश की तो वे वहां से भाग गए। बोलेरो गाड़ी भी वहीं छोड़ गए। महिला ने आरोप लगाया कि शहनाज, बबलू चिट्टा बेचने का धंधा करते हैं। इनकी अकबर अली ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी। इन लोगों को शक था कि वह और उसके परिवार के लोग उनकी शिकायत करवाते हैं। इस कारण इन्होंने उन पर हमला किया।

खबरें और भी हैं…



Source link


Like it? Share with your friends!

What's Your Reaction?

hate hate
0
hate
confused confused
0
confused
fail fail
0
fail
fun fun
0
fun
geeky geeky
0
geeky
love love
0
love
lol lol
0
lol
omg omg
0
omg
win win
0
win
khabarplus

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *