पाली11 मिनट पहले
पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के कीरवा गांव के निकट सड़क किनारे पड़ी मृतक रवि की बॉडी।
पाली के कीरवा गांव के निकट शनिवार को सड़क किनारे एक युवक की नग्न बॉडी मिली। जिसकी पीट-पीट कर उसके ही दोस्तों ने शुक्रवार देर रात को अपहरण किया और लाठी-सरियों से पीट-पीट कर मार दिया। पुलिस ने बॉडी मोर्चरी में रखवाई और हत्यारों की तलाश शुरू की। मृतक सुमेरपुर थाने का हस्ट्रीशीटर था और उसका अपहरण करने वाल भी हिस्टीशीटर है। दोनों में पहले दोस्ती थी।
पाली जिले के बिसलपुर निवासी मृतक रवि वाल्मीकि।
सुमेरपुर SHO रामेश्वर भाटी ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिसलपुर निवासी 36 साल के रवि पुत्र ताराचंद वाल्मीकि का शुक्रवार देर रात को बिसलपुर बस स्टैंड के निकट से अशोक सरगरा, कैलाश मेघवाल सहित कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया था। घटना को लेकर रवि के परिजनों ने सुमेरपुर थाने में शनिवार सुबह अपहरण की रिपोर्ट दी। इधर पाली के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र में कीरवा के निकट सड़क किनारे एक युवक की नग्न हालत में बॉडी मिली। जिसके पास उसके कपड़े पड़े थे और एक-दो लकड़ियां पड़ी थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक की पीट-पीट कर हत्या की गई। उसके हाथ-पैर पर गंभीर घाव के निशान मिले। मृतक की पहचान रवि वाल्मीकि बिसलपुर के रूप में होने पर गुड़ा एंदला SHO रविन्द्रपाल सिंह ने सुमेरपुर SHO को बॉडी मिलने की सूचना दी। इस पर सुमेरपुर पुलिस बॉडी ले गई।
आरोपी और मृतक दोनों हिस्ट्रीशीटर
सुमेरपुर SHO ने बताया कि मृतक रवि वाल्मीकि और अपहरण –हत्या का आरोपी अशोक सरगरा दोनों सुमेरपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर है। जो पहले दोस्त थे। दोनों ने कई वारदातें साथ की। करीब दो माह पहले दोनों में किसी बात को लेकर तकरार हो गई। उसके बाद दोनों में दुश्मनी हो गई। शुक्रवार रात को रवि को बस स्टैंड पर अकेला देखा तो अशोक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण किया और पीट-पीट कर हत्या कर शव गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के कीरवा के निकट फेंक दिया। मृतक की बॉडी पर एक भी कपड़ा नहीं था।
0 Comments