सिरोही10 मिनट पहले
ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलाइन स्थित पालड़ी एम थाना क्षेत्र में गाय को बचाने के चक्कर कार ने ब्रेक लगाए तो पीछे आ रही कार टकराते हुए पलट गई।
ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलाइन स्थित पालड़ी एम थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे मेडिकल कॉलेज के पास गाय को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार दूसरी कार को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में कार सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। एनएचआई की एंबुलेंस ने घायलों को सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।
पालड़ी एम थाने के एएसआई शिवपाल सिंह ने बताया कि मणिनगर अहमदाबाद निवासी नरेश मालपानी (22) और देवी बेन मालपानी (52) कार से अरठवाडा गांव में रहने वाले उनके रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। मेडिकल कॉलेज से करीब 1 किलोमीटर आगे अचानक सड़क पर एक गाय दौड़ती हुई आ गई। इसे बचाने के लिए आगे चल रही कार के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए। आगे चलने वाली कार को बचाने के चक्कर में रमेश मालपानी की कार आगे रुकी कार को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई।
हादसे की सूचना मिलते ही एनएचएआई एंबुलेंस के पायलट देवाराम देवासी और मेल नर्स हनवंत परमार घटनास्थल पहुंचे तथा गंभीर घायल नरेश और देवी बेन को प्राथमिक उपचार देते हुए सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। इस हादसे में नरेश मालपानी के सिर में चोट लगी, जबकि देवी बेन के कंधे में गंभीर चोट लगी।
0 Comments