झुंझुनूं23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कॉम्प्लैक्स का टॉर्च की रोशनी में निरीक्षण
शहर के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में खेलो इंडिया के तहत खिलाड़ियों के लिए बन रहे 15 करोड़ रुपए के दो बड़े प्रोजेक्ट को लेकर दिल्ली से आई टीम ने निरीक्षण किया। टीम ने रात को 7 करोड़ रुपए के सिंथेटिक ट्रैक और 8 करोड़ के मल्टी इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया।
अंधेरा होने के कारण टीम न तो खामियां पता लगा पाई और न ही खिलाड़ियों के लिए तैयार किए जा रहे दोनों प्रोजेक्ट्स की गुणवत्ता की जांच हो सकी। दरअसल खेलो इंडिया के तहत स्वर्ण जयंती स्टेडियम में एथलीटों के लिए सिंथेटिक ट्रैक और इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण चल रहा है।
इसको लेकर खेलो इंडिया के कंसलटेंट शमिन्द्र नाथ मल्होत्रा व एसएमएस स्टेडियम के एईएन विनोद वर्मा की टीम दोनों प्रोजेक्ट्स को मिले बजट और कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए आई लेकिन टीम देर शाम स्वर्ण जयंती स्टेडियम पहुंची। जहां अंधेरा होने के कारण टीम ने सतही निरीक्षण किया।
दोनों प्रोजेक्ट अधूरे, नहीं मिला बजट
3 करोड़ रुपए का बजट अटका होने के कारण से दोनों ही प्रोजेक्ट अधूरे हैं। एथलीट को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधा मुहैय्या कराने के मकसद से जिले में मंजूर हुआ 7 करोड़ रुपए का सिंथेटिक ट्रैक चार साल बाद भी तैयार नहीं हो पाया है।
इंडोर स्टेडियम में भी बजट नहीं मिलने से रुका हुआ है। खेलो इंडिया ने इनमें हर प्रोजेक्ट्स के बजट में डेढ़ करोड़ रुपए के लगभग बजट रोक रखा है। अब तक मिले बजट के उपयोग और काम की गुणवत्ता की जांच के लिए खेलो इंडिया ने टीम को भेजा था। इस टीम की रिपोर्ट के बाद ही रुके बजट के मिलने को लेकर फैसला होगा।
गाड़ियों की हेडलाइट में निरीक्षण
सिंथेटिक ट्रैक पर गाड़ियों की हेडलाइट की रोशनी में टीम ने निरीक्षण किया तो मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टॉर्च की रोशनी से निरीक्षण कर जांच की गई। इसके बाद टीम ने दोनों प्रोजेक्ट्स का काम संभाल रही आरएसआरडीसी के अधिकारियों व निर्माण कंपनी के अधिकारियों से जानकारी लेकर रिपोर्ट तैयार की।
टीम के सदस्य व एसएमएस स्टेडियम के एईएन विनोद वर्मा ने बताया कि हनुमानगढ़ से टीम को आने में देर हो गई। लेकिन व्यवस्था कर रात को ही जांच की गई और काम सही मिला है। जल्द ही रिपोर्ट के आधार पर रुका हुआ बजट मिल जाएगा। निरीक्षण में कार्य गुणवत्ता वाला मिला है और जल्द ही खेलो इंडिया बजट जारी कर देगा।
0 Comments