करौली32 मिनट पहले
करौली पुलिस की सूचना पर बुधवार को जयपुर की रामनगरिया पुलिस ने रेखा डॉन को गिरफ्तार किया था।
करौली शहर में मंदिर के पास शराब पीने से टोकने पर छात्र पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रही आरोपी युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। करौली पुलिस की सूचना पर जयपुर की रामनगरिया पुलिस ने रेखा डॉन को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को करौली की कोतवाली पुलिस आरोपी युवती को रामनगरिया थाने से लेकर करौली आई है।
कोतवाली थानाधिकारी डॉ. उदयभान ने बताया कि 29 नवंबर को अंजनी माता मंदिर के पास 2 युवतियों समेत 6 लोग शराब पी रहे थे। इस दौरान स्कूल से घर लौट रहे छात्र ने उनको टोका तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी थी। इस दौरान छात्र की पीठ में गोली लगी थी। मामले की जांच के दौरान आरोपियों में रेखा डॉन सहित 6 लोगों की पहचान हुई थी। पुलिस ने 1 युवती और 3 युवकों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि रेखा डॉन को बुधवार को जयपुर में गिरफ्तार किया गया था। रेखा के खिलाफ करौली, कुड़गांव और जयपुर में 3 मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली थाना पुलिस रेखा डॉन से पूछताछ कर रही है। रेखा डॉन कुडगांव थाना क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर के घर पर फायरिंग और उसके बाद धमकी भरा वीडियो वायरल करने के कारण चर्चा में आई थी।
0 Comments