झालावाड़14 मिनट पहले
आरपीएससी की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में दोनों पारी में 8294 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।
झालावाड़ जिले में आरपीएससी की ओर से बुधवार को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में दोनों पारी में 8294 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। वहीं 1526 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में यह परीक्षा 26 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा में परीक्षार्थी को जिले में ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से ग्रेड सेकेंड टीचर भर्ती परीक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो उसको लेकर 3 सेंटर पर एक डिप्टी कोऑर्डिनेटर, दो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। पहली पारी 9 से 11 तक और दूसरी पारी 2 से साढ़े 4 बजे तक संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान प्रशासन भी अलर्ट रहा। झालावाड़, झालरापाटन दोनों शहर में 24 में से 17 केंद्र पर परीक्षा हुई। जिला कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम के प्रभारी दिनेश ने बताया कि पहले दिन दो पारी में आयोजित इस परीक्षा में प्रथम पारी में 4150 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, वहीं 760 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पारी में 4144 उपस्थित हुए और 766 अनुपस्थित रहे। 21 दिसंबर सुबह सामान्य ज्ञान शाम को सामाजिक विज्ञान का पेपर हुआ। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
0 Comments