अजमेर13 मिनट पहले
चोरी की वारदात की जानकारी देता पीड़ित नारायणसिंह।
अजमेर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक सूने मकान में दिनदहाडे़ चोरी की वारदात सामने आई है। शाम को जब घर पर आए तो पता चला कि बक्से के ताले टूटे हुए है और चोर करीब दस लाख कीमत के जेवरात व नकदी चुरा कर ले गए। मालिक का आरोप है कि किसी जान पहचान वाले ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वारदात का पता चलने पर मौजूद लोग।
भोपों के बाड़ा, पानी की टंकी के पास रहने वाले नारायणसिंह ने बताया कि वे यहां किराए के मकान में रहते है। सुबह करीब 11 बजे घर से किसी काम से निकले और घर पर कोई नहीं था। शाम को जब लौटे तो पता चला कि बक्से के ताले टूटे हुए थे और दस बारह तोले सोने के जेवरात व करीब पचास हजार नकद गायब थे। जिनकी कीमत करीब दस लाख थी। उसने शक जताया कि वारदात किसी जान पहचान वाले ने ही अंजाम दी। वारदात के बाद मौके पर आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया और पीड़ित की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने किया मौका मुआयना।
पढे़ं ये खबर भी…

रोडवेज बस के चालक को पुलिस ने पीटा:ड्राइवर्स ने जताया रोष, 4 हजार वापस लौटाए, फिर समझाइश पर माने
अजमेर के रोडवेज बस स्टैंड के समीप कुन्दन नगर में रोडवेज बस की टक्कर से कार का साइड मिरर टूट गया। इसके बाद मौजूद तीन पुलिसकर्मियों ने चालक के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि चालक और उसके बचाव में आए एक अन्य चालक को पहले थप्पड़ मारे और बाद में उसे पट्टे से पीटा गया। घटना के बाद गुस्साए बस चालकों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया। बाद में बस स्टैंड पर हंगामा हुआ तो पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। चालक से वसूले गए पैसे वापस लौटाए गए। तब जाकर मामला शांत हुआ। हालाकिं पुलिस का कहना रहा कि यह कार मालिक व बस ड्राइवर का आपसी मामला था जो समझाइश के बाद शांत हो गया।
0 Comments