दौसा3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दौसा जिले में सर्दी के प्रकोप के चलते एक बार फिर स्कूलों का समय परिवर्तन करने के साथ प्राइमरी क्लास के बच्चों की छुट्टी करने के आदेश जारी किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के निर्देशानुसार आगामी दिनों में तापमान गिरने से सर्दी का प्रकोप बढने व शीत लहर की अधिक संभावना को देखते हुए दौसा जिले में 16 जनवरी से 18 जनवरी तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 12वी तक का स्कूल टाइम प्रात 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया था।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामकिशोर मीना ने उक्त आदेश में संशोधन कर सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा चतुर्थ का 17 व 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। इस दौरान शिक्षकों एवं संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा। इन निर्देशों की अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments