डूंगरपुर40 मिनट पहले
सीमलवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में स्वीपर नहीं होने और पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों से सफाई के पैसे लेने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई।
कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने सीमलवाड़ा पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अफसरों को निर्देश दिए। सीमलवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में स्वीपर नहीं होने और पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों से सफाई की राशी मजबूरी में लिए जाने की बात आई। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और कहा ये शर्म की बात है। कलेक्टर ने इसे रोकने के निर्देश दिए।
कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री सीमलवाड़ा क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने सीमलवाड़ा पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने विभागवार योजनाओं व कार्यों की जानकारी ली। सीमलवाड़ा डीएसपी रामेश्वरलाल चौहान ने कलेक्टर को बताया कि सीमलवाड़ा अस्पताल मोर्चरी में किसी का पोस्टमार्टम होने पर सरकारी सफाईकर्मी नहीं होने से निजी स्तर पर व्यवस्था करनी पड़ रही हैं, जिसके लिए शोक पीड़ित परिवार से रुपए लेना मजबूरी हो रही है। कलेक्टर ने अफसोस जताते हुए इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने एसडीएम और ब्लॉक सीएमएचओ को संविदा पर सफाई कर्मी रखने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने ऊर्जा मित्र योजना में अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बीडीओ सीमलवाड़ा को अमृत सरोवर, कचरा संग्रहरण, पीएम आवास योजना, डोर टू डोर कचरा संग्रहण कराने की लेकर नवाचार करने, पेंशन सत्यापन 31 दिसंबर तक 100 पर्सेंट पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।
तहसील ऑफिस का किया निरीक्षण
कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री ने सीमलवाड़ा तहसील कार्यालय का भी वार्षिक निरीक्षण किया। तहसील ऑफिस में राजस्व शाखा, एलआर शाखा, पंजीयन शाखा, टीआरए शाखा सहित का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर मंत्री ने कार्य समय पर पूरा करने, रोड़ा एक्ट के नोटिस जारी कर वसूली करने, नामांतरण समय पर खोलने के निर्देश दिए हैं।
0 Comments