अजमेर41 मिनट पहले
अजमेर में श्री गुरु तेग बहादुर सत्संग सभा, धोलाभाटा की ओर से सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में विशेष कीर्तन समागम हुआ। इसमें कीर्तन दीवान एवं सिमरन साधना की गई। दीवान के पश्चात श्रद्धालुओं के लिए लंगर रखा गया।
सजाया गया दीवान।
सिमरन साधना परिवार के सहयोग से नसीराबाद रोड स्थित सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में विशेष कीर्तन दरबार संजाया गया। आयोजन सचिव त्रिलोचन सिंह छाबड़ा ने बताया कि पंथ प्रसिद्ध भाई गुरशरन सिंह लुधियाना वालों ने गुरवाणी गुरुजस गायन कर संगत को निहाल किया। इस दौरान सिख पंथ के करीब 1200 अनुयायी मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक बलदेव कुमार दुआ व लंगर जत्थेदार गुरबेश सिंह के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगत के बाद अटूट लंगर बरताया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को प्रातः अमृत वेले में गुरुवाणी सिमरन साधना हर जस गायन हुई।

कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं।

अरदास करते लोग।

कार्यक्रम में मौजूद लोग।
0 Comments