सीकर5 मिनट पहले
कल्याण सर्किल पर लगी पांचबत्ती।
राजधानी जयपुर की तर्ज पर सीकर में कल्याण सर्किल पर पांच बत्ती बन चुकी है। अब कल सीकर विधायक राजेंद्र पारीक इसका शुभारंभ करेंगे।
नगर परिषद सभापति जीवण खां ने बताया कि रावराजा कल्याण सिंह की जयंती पर 20 जून को सीकर में कल्याण सर्किल पर पांच बत्ती लगाने और हेरिटेज पोल बनाने की घोषणा की गई थी। इसके बाद 1 अक्टूबर से नगर परिषद ने इसके लिए काम शुरू किया। करीब 70 लाख रुपए की लागत से कल्याण सर्किल पर पांच बत्ती और रेलवे स्टेशन के सामने बने डिवाइडर पर हेरिटेज पोल का शुरू किया। जिसमें आज पांच बत्ती लगा दी गई है। जिसका कल विधायक राजेंद्र पारीक शुभारंभ कर जनता को नई सौगात देंगे।
सभापति जीवण खां ने बताया कि अब दिवाली बाद सीकर शहर के प्रमुख सर्किल का रिनोवेशन कर उन्हें भी नया रूप दिया जाएगा। साथ ही शहर की सड़कों को भी उनकी चौड़ाई के हिसाब से डेकोरेट किया जाएगा।
0 Comments