सामाजिक बुराइयों को खत्म करने का लिया संकल्प: सरगरा समाज की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा; कई संगठन के लोग पहुंचे



जोधपुर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सरगरा समाज जोधपुर की बैठक सोमवार को नव दुर्गा कॉलोनी झालामंड में हुई। बैठक में उपस्थित जनों ने सामाजिक बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लिया। इसके साथ ही समाज के विकास, शिक्षा के क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ाने सहित कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक में जोधपुर के विभिन्न हिस्सों से प्रतिनिधि पहुंचे।

बैठक में समाज के कई लोगों ने विचार व्यक्त किए।

बैठक में समाज के कई लोगों ने विचार व्यक्त किए।

बैठक की अध्यक्षता ठेकेदार पारस गहलोत, भामाशाह शंकरलाल भूरा, दुर्गाशंकर काग ने की। गहलोत ने कहा कि समाज की एकता व बच्चों की शिक्षा से ही विकास संभव है। उन्होंने शिक्षा के प्रति जागरूकता, सरगरा समाज के राजनीतिक प्रतिनिधित्व व समाज में एकता पर बल दिया।

रूपेश परमार ने कहा कि समाज की प्रगति के लिए जागरूक लोगों को आगे आकर पहल करनी होगी।

इस दौरान सराहनीय पहल के लिए एक-दूसरे का मुंह मीठा करवा कर बधाई दी।

इस दौरान सराहनीय पहल के लिए एक-दूसरे का मुंह मीठा करवा कर बधाई दी।

इस अवसर पर समाज के जगदीश भाटी, पाबूराम सरगरा, भंवरलाल कापरड़ा, जोधाराम मारु, राजेंद्र भूरा, गोविन्द गहलोत, सुगनलाल, पूर्व सरपंच कानाराम सरगरा, लालचंद काग, जुगलकिशोर पंवार, बंशीलाल भाटी, पारस भूरा, गोरधन राठौड़, राजू सरगरा, विजराज भाटी,बद्रीलाल,महेश राठौड़,लक्ष्मण सरपुरा,किशोर सरगरा,रुपेश परमार,रमेश कच्छवाह,देवकिशन डावणा,अरुण मारु, नरसिंह डावणा सरगरा,मनोज भाटी,सवाईलाल सरगरा,किशनलाल,महेश सरगरा,कल्याण पंवार,रमेश मारु,कमल किशोर,ओमप्रकाश पंवार,अशोक,नेमीचन्द पंवार ,नेमीचन्द कच्छवाह, सुरेन्द्र डावणा,घनश्याम,नरपत, सोहनलाल , तेजाराम मंगल सिंह भाटी, पार्षद सुरेश सागर सहित युवा एवं समाज के गणमान्य बंधु उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…



Source link


Like it? Share with your friends!

What's Your Reaction?

hate hate
0
hate
confused confused
0
confused
fail fail
0
fail
fun fun
0
fun
geeky geeky
0
geeky
love love
0
love
lol lol
0
lol
omg omg
0
omg
win win
0
win
khabarplus

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *