अजमेर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल इमेज
अजमेर जिले के ब्यावर में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित को बिजली बिल बकाया होने का मैसेज भेजा और जैसे ही लिंक पर क्लिक किया, खाते से पांच बार में साढे़ 6 लाख रुपए विड्रोल कर लिए। ब्यावर सिटी थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जमालपुरा सेंदड़ा रोड ब्यावर निवासी बृज कुमार कुमावत ने रिपोर्ट देकर बताया कि 3 नवम्बर को सुबह मोबाइल पर कॉल आया कि बिजली बिल बकाया है। इसके तुरन्त बाद एक मैसेज आया। जिसमें बिल अपडेट करने के लिए लिंक था। क्लिक करते ही मोबाइल हैक कर लिया गया और पांच बार में 6 लाख 56 हजार रुपए विड्रोल कर लिया। इसकी सूचना एसबीआई मुख्य शाखा ब्यावर एवं साइबर क्राइम को दे दी गई। आरोपियों ने धोखाधड़ी पूर्वक जालसाजी कर राशि हड़प ली। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई बाबूलाल को सौंपी है।
0 Comments