जयपुर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बुधवार को बड़ी संख्या में सांभर समेत आस-पास कस्बों से लोग जयपुर पहुंचे। यहां शहीद स्मारक से मार्च निकाला गया।
राजस्थान में नए जिले बनाने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच जयपुर से सटे सांभर को नया जिला बनाने की मांग लगातार हो रही है। इसी को लेकर बुधवार को सैकड़ों लोगों ने जयपुर कूच किया। इससे पहले वाहन रैली निकाली गई। इसके लिए सांभर समेत फुलेरा और नरैना समेत आस-पास के बाजार बंद रहे। बड़ी संख्या में लोग जयपुर के शहीद स्मारक पहुंचे। यहां पुलिस कमिश्नर और सीएम के ओएसडी से मुलाकात कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
सांभर-फुलेरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से जिला बनाने की मांग की जा रही है। सांभर, फुलेरा और नरैना समेत आस-पास करीब 30 से अधिक ग्राम पंचायत है। इसके साथ ही सांभर झील जयपुर, नागौर और अजमेर तक फैली है। ऐसे में कई बार अन्य कामों के लिए जयपुर आना पड़ता है। ऐसे में स्थानीय लोगों की मांग है कि लंबे समय से लंबित पड़ी जिला बनाने की मांग को पूरा किया जाए।
शहीद स्मारक से निकाला मार्च
बड़ी संख्या में आए स्थानीय लोग शहीद स्मारक पहुंचे। यहां से सिविल लाइंस फाटक तक मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से मुलाकात की। इसके बाद सीएम के OSD देवाराम सैनी को ज्ञापन भी सौंपा। स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से लोग जिला बनाने की मांग कर रहे हैं।
0 Comments