अलवर40 मिनट पहले
साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाते जिला प्रमुख।
सशस्त्र झंडा दिवस पर मंगलवार को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय अलवर से साइकिल रैली निकाली गई। जिसके जरिए आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने रैली को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया।
इस दौरान जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने कहा कि साइकिल चलाकर आमजन को जागरूक करने का मकसद है। ताकि लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक रहेंगे। गंदगी नहीं फैलाएं। अनावश्यक प्रदूषण नहीं करें। पर्यावरण संरक्षण के प्रति दूसरे लोगों को भी जागरूक किया जाए। इस उद्देश्य से कंपनी बाग के सामने से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए निकली। इस रैली में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी, पूर्व सैनिक सहित काफी लोग शामिल हुए।
0 Comments