हनुमानगढ़40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोविड स्वास्थ्य सहायकों सचिन पायलट के दौरे का विरोध करेंगे।
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 17 जनवरी को हनुमानगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। इस मौके पर कोविड स्वास्थ्य सहायकों की ओर से पायलट का विरोध किया जाएगा। कोविड स्वास्थ्य सहायक अपनी मांगों की लगातार अनदेखी किए जाने से कांग्रेस सरकार से नाराज हैं।
सीएचए संघर्ष समिति राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष रवि चावला ने बताया कि कोरोनाकाल में अपनी जान पर खेलकर स्वास्थ्य सेवा देने वाले कोविड स्वास्थ्य सहायक सेवा बहाली की मांग को लेकर पिछले 10 महीने से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। कांग्रेस सरकार और कांग्रेस के नेता दूसरे राज्यों में जाकर कोरोना वॉरियर्स को नौकरी वापस दिलवाने की बात करते हैं, लेकिन राजस्थान की राजधानी में 91 दिन भारी संख्या बल के साथ धरना देने के बाद भी सरकार की ओर से मांगों को पूरा नहीं किया गया। अपने आप को युवा नेता कहने वाले सचिन पायलट भी इस मामले पर चुप हैं।
चावला ने बताया कि कोविड स्वास्थ्य सहायक कई बार पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को मिलकर अपनी पीड़ा बता चुके हैं, लेकिन अभी तक कोविड स्वास्थ्य सहायकों की मांगों को लेकर न तो सचिन पायलट ने मुख्यमत्री को पत्र लिखा है और न ही कोई बयान दिया है। उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को सचिन पायलट हनुमानगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के कोविड स्वास्थ्य सहायक मिलकर सचिन पायलट और कांग्रेस सरकार का विरोध करेंगे।
0 Comments