सिरोही3 घंटे पहले
सिरोही के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम झांकर गांव में होटल के एक युवक संदिग्ध हालत में पड़ा मिला।
सिरोही के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम झांकर गांव में होटल के एक युवक संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। युवक को पिंडवाड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी।
पिंडवाड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल हरि दास वैष्णव ने बताया कि थाने में सूचना मिली कि झांकर गांव स्थित एक होटल के बाहर खाट पर कोई युवक सो रहा है। आवाज लगाने के बाद भी वह कुछ नहीं बोल रहा है। पुलिस की सूचना पर निजी एंबुलेंस के पायलट शिव लाल प्रजापत और असलम खान घटनास्थल पर पहुंचे। युवक को इलाज के लिए पिंडवाड़ा के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को युवक के पास मिले कागजों से पता चला कि मृतक पाली जिले के बाली तहसील के सेवातों की फली भीमाना गांव का निवासी रामा राम पुत्र देवाराम हैं। पुलिस ने मृतक के पास मिले कागजों के आधार पर परिजनों को सूचना भेज दी है। परिजनों के आने के बाद रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
0 Comments