शेखावाटी के लोगों में विदेश जाने की ललक: जयपुर के बाद सीकर के लोग सबसे ज्यादा बनवाते हैं पासपोर्ट; 17 हजार लोग हर महीने भरते है विदेशों की उड़ान



जयपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजस्थान में जब भले ही जयपुर के बाद जोधपुर, अलवर, नागौर में सबसे ज्यादा लोग निवास करते हो, लेकिन शेखावाटी के लोग घूमने-फिरने में इन सबसे ज्यादा ललायित रहते है। यहां घूमने जाने की बात देश के दूसरे राज्यों की बात नहीं बल्कि विदेश जाने की हो रही है। फिर चाहे वह ट्यूरिस्ट बनकर जाते हो या फिर वर्कर या बिजनसमैन के रूप में। ये ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि पिछले 33 साल में पूरे राजस्थान में जितने भी पासपोर्ट बने है, उसमें जयपुर जिले के बाद सीकर के लोगों ने बनवाए है।

विदेश मंत्रालय से जारी एक रिपोर्ट देखे तो राजस्थान में अब तक कुल 29.26 लाख लोगों ने पासपोर्ट बनवाए है, जिसमें 5.73 लाख पासपोर्ट तो शेखावाटी के सीकर, चूरू, झुंझुनूं के लोगों के है। जबकि जयपुर के 6.28 लाख लोगों ने अब तक पासपोर्ट बनवाए है। जिलेवार संख्या देखे तो पासपोर्ट बनवाने में जयपुर के लोग सबसे ज्यादा है, जबकि दूसरे नंबर पर सीकर के लोग है, जबकि तीसरे नंबर पर जोधपुर है।

खाड़ी देशों में सबसे ज्यादा जाते है यहां से लोग
शेखावाटी से बड़ी संख्या में वर्कर खाड़ी देश (यूएई, ओमान, साउदी अरब, बहरीन और कतर) में काम करने जाते है। सीकर, चूरू, झुंझुनूं के अलावा नागौर के लोग भी बड़ी संख्या में काम के सिलसिले में खाड़ी देशों की यात्रा करते है। वहीं जयपुर से भी बड़ी संख्या में लोग इन देशों में काम या बिजनेस के सिलसिले से जाते है।

इन जिलों के लोग कम करवाते है रिन्यू
आमतौर पर पासपोर्ट 10 साल के लिए बनता है। 10 साल के बाद उसे दोबारा रिन्यू करवाना पड़ता है। जालौर, सिरोही, पाली के करीब 10 फीसदी पासपोर्ट धारी ऐसे है, जिन्होंने एक बार पासपोर्ट बनने के बाद उसे दोबारा रिन्यू ही नहीं करवाया है। वहीं जोधपुर, बीकानेर के भी 8 फीसदी से ज्यादा पासपोर्टधारी ऐसे है, जिनका पासपोर्ट एक्सपायर हो गया, लेकिन उसे अब तक रिन्यू नहीं करवाया गया है।

हर महीने 17 हजार से ज्यादा लोग जाते है विदेश
जयपुर एयरपोर्ट से मिली एक रिपोर्ट देखे तो यहां से हर महीने औसतन 17 हजार से ज्यादा लोग विदेश जाते है। जयपुर से अभी खाड़ी देशों के लिए हर रोजाना 3 फ्लाइट्स जाती है। इसके अलावा बैंकॉक और कुआलालंपुर के लिए भी अलग से फ्लाइट्स का शेड्यूल है।

राज्य के 10 जिले जहां एक लाख से ज्यादा लोगों ने बनवाए पासपोर्ट

जिले पासपोर्ट जारी
जयपुर 6,28,135
सीकर 2,44,341
जोधपुर 2,03,765
नागौर 1,84,650
झुंझुनूं ​​ 1,78,200
चूरू 1,51,081
अजमेर 1,48,547
उदयपुर 1,47,490
श्रीगंगानगर 1,11,771
कोटा 1,00,390

खबरें और भी हैं…



Source link


Like it? Share with your friends!

What's Your Reaction?

hate hate
0
hate
confused confused
0
confused
fail fail
0
fail
fun fun
0
fun
geeky geeky
0
geeky
love love
0
love
lol lol
0
lol
omg omg
0
omg
win win
0
win
khabarplus

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *