टोंक6 घंटे पहले
टोंक में राजकीय नर्सिंग कॉलेज के भवन का शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड सदस्य मुराद गांधी को छोड़कर कोई बड़ा जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा।
टोंक में राजकीय नर्सिंग कॉलेज के भवन का शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड सदस्य मुराद गांधी को छोड़कर कोई बड़ा जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल पर आधी कुर्सियां खाली रहीं। वहीं कार्यक्रम स्थल पर आवारा कुत्तों का जमावड़ा लगा रहा। बताया जा रहा है कि स्थानीय MLA पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट को आमंत्रित नहीं करने से उनके एक भी समर्थक इस कार्यक्रम में नहीं आए।
जिला मुख्यालय के पास 21 करोड़ की लागत से राजस्थान नर्सिंग कॉलेज भवन और 2 हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा। इसके भवन का वर्चुअल शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया। जिला खेल स्टेडियम में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमे दोपहर एक बजे होने वाला शिलान्यास कार्यक्रम पाली में सीएम के देरी से पहुंचने के कारण शाम साढ़े 4 बजे आयोजित किया गया। इसमे कलेक्टर चिन्मयी गोपाल समेत कई अधिकारी मौजूद थे, लेकिन कार्यक्रम में न तो हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा मौजूद रहे और ना ही जिला प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद मौजूद रहे। इसके चलते कार्यक्रम औपचरिक बनकर रह गया।
3 घंटे तक बैठी रहीं स्टूडेंट्स और महिलाएं
कार्यक्रम में नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही कुछ स्टूडेंट्स और महिलाएं बैठी रहीं। वहीं हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी कार्यक्रम की अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा करते रहे। कई कुर्सियां खाली रहीं। कुत्ते कार्यक्रम के बीच में घूमते रहे।
0 Comments