कोटा31 मिनट पहले
बारां जिले के छबड़ा में 9 दिसंबर को हुई शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। शादी की चर्चा इसलिए है क्योंकि इसमें दुल्हन और दूल्हा एक साथ घोड़ी पर सवार हुए। फिर बिंदोरी निकाली गई। अगले दिन शादी में दुल्हन वरमाला के लिए स्टेज तक बुलेट लेकर आई। इस दौरान दुल्हन की एंट्री भी रीति-रिवाजों के साथ स्टाइलिश अंदाज में की गई। दरअसल, छबड़ा के चंद्रशेखर कॉलोनी के रहने वाले गोविंद जांगिड़ की बेटी कामेक्षा(21) की शादी छबड़ा के ही धन्ना नगर के रहने वाले सुनील जांगिड़ से हुई है।
बुलेट पर सवार कामेक्षा टॉय गन से आतिशबाजी करती हुई वरमाला के लिए पहुंची।
शादी से पहले 8 तारीख को बिंदोरी निकाली गई। इसमें दूल्हा अपने घर से घोड़ी पर सवार होकर आधा किलोमीटर दूर दुल्हन के घर पहुंचा। कामेक्षा भी अपनी बिंदोरी में घोड़ी पर सवार हो गई। दुल्हन के घर के बाहर से दूल्हा और दुल्हन दोनों ही घोड़ी पर सवार होकर अहिंसा सर्किल तक बिंदोरी निकाली गई। इसमें दोनों ही परिवारों के लोग शामिल रहे। जो नाचते गाते चल रहे थे। इस बिंदोरी की चर्चा पूरे छबड़ा में होती रही।

छबड़ा की चंद्रशेखर कॉलोनी से जब दूल्हा दुल्हन दोनों ही घोड़े पर सवार होकर निकले तो इस बिंदोरी को देखने लोग जुट गए।
बाइक चलाने का शौक इसलिए बुलेट से पहुंची
कामेक्षा ने बताया- उसे बाइक चलाने का बचपन से ही शौक है। रूटीन में भी बाइक चलाती है। इसलिए सोचा की वरमाला में भी स्टेज तक बाइक से ही जाऊंगी। इसलिए 9 दिसंबर को शादी अंबेडकर भवन में किया गया। कामेक्षा ने बताया कि जब शादी तय हो गई तो उसकी इच्छा थी कि शादी में कुछ अलग हटकर हो। इसलिए दूल्हे और दुल्हन दोनों की बिंदोरी एक साथ घोड़ी से निकाली। वरमाला के लिए बुलेट से गई।

शादी के जोड़े में कामेक्षा ने स्टाइलिश लुक देने में कसर नहीं छोड़ी, काला चश्मा लगाकर बुलेट पर सवार हुई दुल्हन की हर कोई चर्चा कर रहा था।
पिता गवर्नमेंट स्कूल में प्रिंसिपल, पति टीचर
कामेक्षा के पिता गोविंद, मोरेली छबड़ा में सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। पति सुनील छबड़ा में बरौनी में सरकारी टीचर है। कामेक्षा बीएड की तैयारी कर रही है। पिता गोविंद के अनुसार बेटी की इच्छा थी तो वह पूरी की। इसके जरिए समाज में मैसेज दिया है कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं होती। दूल्हा ही घोड़े से क्यों आए दुल्हन भी जा सकती है।

वरमाला के लिए दुल्हन बुलेट चलाकर स्टेज तक पहुंची। स्टेज के पास पहुंचते ही जमकर आतिशबादी की गई।

दूल्हा सुनील सरकारी टीचर है और कामेक्षा बीएड की तैयारी कर रही है दोनों ने नौ दिसंबर को सात फेरे लिए
ये भी पढ़ें
आतंकी पर कूदा डॉग, राइफल छीनकर भागा:पहली बार बुलेटप्रूफ जीप में पहुंचे जवान; युद्धाभ्यास में दिखा सबसे छोटा ड्रोन

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर महाजन फायरिंग रेंज में आसमान में अचानक हरकत होती है। दो हेलिकॉप्टर नजर आते हैं। एक मैदान में उतरता है और स्पेशल फोर्सेज के कमांडो नीचे उतरकर पोजिशन लेते हैं। कुछ देर बाद दूसरा हेलिकॉप्टर भी आसमान में दिखने लगता है। (पूरी खबर पढ़ें)
0 Comments