विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही: 35 बीएलओ चिह्नित, कारण बताओ नोटिस जारी, SDM ने की कार्रवाई



अजमेर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के 35 बूथ लेवल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। इसमें न्यून प्रगति वाले बीएलओ को चिन्हित कर यह कार्रवाई की गई। विधानसभा क्षेत्र अजमेर दक्षिण के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान एक जनवरी 2023 की अर्हता दिनांक के अनुसार मतदाता सुचियों का अद्यतन करने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रारूप प्रकाशन के साथ-साथ विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसमें न्यून प्रगति वाले 35 बीएलओ को चिन्हित कर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि अध्यापिका हेमलता दिदावत, निमिषा रानी, कृष्णा नंदवानी, मंदाकिनी शर्मा, विनिता, उषा सिंह, अल्का मालाकार, मोहिनी जसनानी, मधु गोयल, शांति सेन, तनुजा टांक, सीमा अग्रवाल, भावना तिवाड़ी, सुनिता सैनी, निशा, कांता चौहान, हेमलता यादव, आशा सैन, रेणु गढवाल, वरिष्ठ सहायक वासुदेव मंगनानी, नंदकिशोर पालडिया, पवन कुमार वर्मा, हरीश कुमार, ओमप्रकाश गुर्जर, शिवप्रकाश शर्मा, शारिरिक शिक्षक मुदिता गोठवाल, अध्यापक यशवंत जादम, हीरालाल, दीपक कुमार, महेन्द्र बुंदेल, राजेन्द्र कुमार, राकेश कुमार कुमावत तथा कनिष्ठ सहायक भरत सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।

कल साइकिल रैली

स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत 25 नवम्बर को प्रातः 11 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़गंज से साईकिल रैली निकाली जाएगी। इन गतिविधियों की प्रभारी अधिकारी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी प्रीति चौहान होंगी। माह के प्रत्येक शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों में चित्रकला, वाद-विवाद, रंगोली एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link


Like it? Share with your friends!

What's Your Reaction?

hate hate
0
hate
confused confused
0
confused
fail fail
0
fail
fun fun
0
fun
geeky geeky
0
geeky
love love
0
love
lol lol
0
lol
omg omg
0
omg
win win
0
win
khabarplus

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *