चूरू27 मिनट पहले
चूरू में विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सोमवार दोपहर बाजार में व्यापारियों और लोगों को दीपोत्सव पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।
चूरू में विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सोमवार दोपहर बाजार में व्यापारियों और लोगों को दीपोत्सव पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर व्यापारियों ने माला पहनाकर राठौड़ का स्वागत किया और मिठाई खिलाई। बाजार में कई स्थानों पर व्यापारियों ने राठौड़ का साफा पहनाकर भी स्वागत किया। इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान दीपचंद राहड़, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पूर्व सभापति विजय शर्मा, वासुदेव चावला, सुशील लाटा, बसंत शर्मा, भाजपा युवा नेता निरंजन बैदा, जाकिर खान केके, अख्तर खान, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल बालाण, मौजूद रहे।
कांग्रेस नेताओं ने व्यापारियों को दीपावली की बधाई दी।
कांग्रेस नेताओं ने भी दी बधाई
वहीं कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया, सभापति पायल सैनी, बीसूका के पूर्व अध्यक्ष आशाराम सैनी, नारायण बालाण, धर्मेन्द्र बुडानिया, पूर्व जिला प्रमुख सोहनलाल मेघवाल, कमला पूनिया, पार्षद गोकुल शर्मा, कुलदीप कंवर, अनिस खान, प्यारेलाल ढाका, अंजनी शर्मा, पार्षद विमला शर्मा, मजीद खान राणासर और आजम अली खान पीथीसर ने भी बाजार में व्यापारियों को दीपावली की बधाई दी।
0 Comments