झालावाड़26 मिनट पहले
विजय बैंसला ने रायपुर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का रूट चार्ट देखा। उन्होंने सरकार से 2019 का समझौता लागू करने की मांग की।
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला बुधवार देर शाम को झालावाड़ पहुंचे। यहां सबसे पहले कोटा रोड स्थित चिंताहरण हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना कर आरती में भाग लिया। यहां से वे रायपुर पहुंचे और राहुल गांधी की यात्रा का रूट चार्ट देखा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार गुर्जरों से किए गए समझौते को लागू कर दे तो हम राहुल गांधी की यात्रा का स्वागत करेंगे, अन्यथा हर तरफ विरोध होगा। उन्होंने कहा कि सरकार इसी विरोध के लिए समाज को उकसा रही है। 2019 में जब समझौता हुआ था, लेकिन अब तक उसे लागू क्यों नहीं किया जा रहा है।
बैंसला ने कहा कि सरकार ने कहा था कि हम केस खत्म कर देंगे, लेकिन उन्हीं केसों के अब नोटिस आ रहे हैं। लोगों को थानों में बुलाया जा रहा है। सरकार समझौते के विपरीत काम कर रही है। उन्होंने कहा कि रीट में 233 युवाओं को पोस्टिंग तक दे दी, जब इन युवाओं की सगाई हो गई तो उनकी नौकरियां छीन लीं। इन युवाओं की सगाई टूट गईं। डोटासरा के भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करेंगे तो सख्ती से निपटेंगे बयान पर बैंसला ने कहा हम कह रहे हैं कि आप सरकार में हो, सख्ती से निबटने की जरूरत ही नहीं पड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि आप हमारा काम कर दें तो यात्रा रोकने की नौबत क्यों आएगी। हम हक की बात कर रहे हैं।
बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज के लोगों की आर्थिक हालत खराब है। समाज के कई बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके साथ आए सभी प्रतिनिधि झालावाड़ में गुर्जर समाज के लोगों से अपनी मांगों को लेकर चर्चा करेंगे। यात्रा के प्रस्तावित मार्ग को भी देख कर समाज के लोगों से इस विषय में चर्चा की जाएगी। बैंसला ने कहा कि हम वही चीज मांग रहे हैं, जिसमें मंत्रियों के हस्ताक्षर है। अगर हमारी मांग पूरी कर दें तो हम राहुल जी का स्वागत करेंगे। सरकार के मुखिया अशोक गहलोत ही बोल दे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है।
0 Comments