उदयपुर5 घंटे पहले
श्रद्धा सोमवार को उदयपुर पहुंची थी। दूसरे दिन मंगलवार को वे एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई रवाना हुई।
उदयपुर आई बॉलीवुड एक्टर श्रद्धा कपूर मंगलवार शाम को मुंबई लौट गई। वे डबोक एयरपोर्ट से दोपहर में एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई रवाना हुई। श्रद्धा सोमवार को उदयपुर पहुंची थी। वे राफेल्स ग्रुप की होटल में फोटो शूट के लिए यहां आई थी। एयरपोर्ट पर श्रद्धा ने व्हील चेयर क्रिकेट चैंपियनशिप के दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ फोटो भी खिंचवाई।
बॉलीवुड एक्टर श्रद्धा कपूर सोमवार को उदयपुर पहुंची थी। फोटो शूट के बाद मंगलवार वे मुंबई लौट गई।
इससे 4 दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही और सिंगर कैलाश खेर भी लेकसिटी आए थे। नोरा फतेही एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंची थी, जहां उन्होंने डांस परफोर्मेंस भी किया था। लेकसिटी में कोविड के 2 साल बाद फिर से फिल्मी सितारों का मूवमेंट शुरू हो गया है। 4 दिन पहले ही सिंगर कैलाश खैर भी दिन में उदयपुर महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचे। जहां लोगों ने उनका उपरणा पहनाकर स्वागत किया। कैलाश खेर ने नाथद्वारा में विश्वास स्वरूपम कार्यक्रम की सिंगिंग नाइट में शामिल होकर गीत से लोगों को आनंदित किया था।

एक सप्ताह पहले उदयपुर आए सिंगर दिलजीत दोसांझ ने कई लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई।
दरअसल कोविड के बाद हाल ही कई सेलेब्रेटी अपनी छुट्टियां बिताने उदयपुर आ रहे हैं। 1 सप्ताह पहले ही बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और टीवी होस्ट एंकर मनीष पॉल यहां एक कार्यक्रम में आए थे। इससे पहले इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन, अभिनेत्री अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर और मीका सिंह सहित कई बॉलीवुड हस्तियां उदयपुर आ चुकी हैं। उदयपुर बॉलीवुड सितारों की पहली पसंद बना हुआ है। शादी समारोह हो या फिर मूवी- टीवी सीरियल शूटिंग। कई बॉलीवुड कलाकार इसके लिए उदयपुर आते रहे हैं।

उदयपुर में होने वाली बड़ी शादियों के समारोह में भी फिल्मी हस्तियां पहुंचती रहती हैं। शादी समारोह में सिंगर जुबिन नौटियाल ने बीते दिनों परफॉर्म किया था।
0 Comments