नागौर37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले की पुलिस ने लूट के एक मामले का खुलासा करते हुए अंतर्राज्जीय गिरोह के एक सदस्य को आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि थानाधिकारी परबतसर के नेतृत्व में थाना परबतसर की टीम एक आरोपी को मदनपली, आन्ध्रप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बैंकों में रैकी कर आमजन पर खुजली का पाउडर डालकर नगद चोरी या लूट की वारदात को अंजाम दे दिया करता था। मामले के अनुसार 29 अक्टूबर 2022 को मंगलाना रहने वाले दामोदर प्रसाद पारीक पुत्र रामप्रसाद की ओर से परबतसर थाने में एक रिपोर्ट पेश की गई थी। जिसमें बताया था कि 29 अक्टूबर को दोपहर लगभग 1-30 बजे पीएनबी शाखा परबतसर में वे अपने बैंक खाते से 2,80,000 (दो लाख अस्सी हजार रुपये) निकलवाये। बैंक से बाहर निकलने पर पैसे उनके साथी सुभाष व उन्होंने हेलमेट में रख लिए। थोडी दूर चलने पर दोनों को शरीर पर खुजली चलने का अहसास हुआ तो वे मेडिकल पर टेबलेट लेने रुके। जहां पर टेबलेट ली व सुभाष को थोडी देर आराम करने के लिए बोला। पीछे से एक लड़का आया, जिसने शर्ट पर चीटियां चलने की बात सुभाष से कही। सुभाष को पानी से धोने के लिए पास के नल पर गया, जहां पर लड़के ने उसका पीछा किया और रुपये लेकर भाग गया।
मामले में गठित पुलिस की टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान व आसूचना संकलन से साक्ष्य एकत्रित किये गये। इसी दौरान ब्यावर, किशनगढ़ में इस प्रकार की घटना कारित होने की सूचना भी मिली थी। ऐसे में पुलिस की टीम ने चैन्नई पहुंच राष्ट्रीय साईबर एप्प में फोटो डालकर हैदराबाद, बम्बई, कनार्टक में तलाश की शुरु की। टीम द्वारा भरसक प्रयासों से करीब दो माह तक राज्य से बाहर सक्रिय रहकर आरोपी के बारे में पता लगाया। जिस पर टीम को सफलता हाथ लगी। पुलिस की टीम ने मदनपल्ली से 29 साल के आरोपी आर सुनिल को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस की टीम बरामदगी के प्रयास के साथ अन्य साथियों को लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
0 Comments