जैतारण (पाली)एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पाली जिले के जैतारण थाना क्षेत्र के सिंगला गांव के बेरा करनेर में बदमाशों द्वारा बिखेरा गया सामान।
पाली जिले के जैतारण थाना क्षेत्र के सिंगला गांव के बेरा करनेर पर शनिवार देर शाम को दो बदमाश एक घर में घुसे। बदमाशों ने गहन-नकदी के बारे में पूछा। वृद्ध ने नहीं बताया तो देशी कट्टे से फायर कर उन्हें डराया। गोली की आवाज सून पड़ोसी दौड़ते हुए मौके पर आए। यह देख दोनों बदमाश घर में रखा मोबाइल और पुरान सीडी प्लेयर लेकर फरार हो गए। बाद में रास्ते में मोबाइल पड़ा मिला।

पाली जिले के जैतारण थाना क्षेत्र के सिंगला गांव के बेरा करनेर निवासी वृद्ध् बदमाश के नाखून से गले में हुआ घाव दिखाते हुए।
जैतारण SHO दिनेश कुमावत ने बताया कि सिंगला गांव के बेरा करनेर निवासी नारायणलाल पुत्र लालूराम सीरवी अपनी पत्नी के साथ दरवाजा बन्द कर घर में खाना बना रहे थे। शाम करीब साढ़े सात बजे दो युवकों ने दरवाजा खटखटाने के बाद उन्होंने दरवाजा खोला। अंदर घुसते ही एक बदमाश ने वृद्ध का गला दबा दिया और दूसरे ने महिला का मुंह दबाकर घर मे पड़े गहना व रुपयों के बारे में पूछा। उन्होंने नहीं बताया तो एक बदमाश ने उन्हें डराने के लिए हवाई फायर किया। जिसकी आवाज सून आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। यह देख बदमाश डर गए और वहां से भाग गए। जाते-जाते वे घर में रखा मोबाइल और पुराना सीडी प्लेयर ले गए। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया। तलाशी के दौरान पुलिस को मोबाइल रास्ते में पड़ा मिला।
0 Comments