बीकानेर38 मिनट पहले
मृतका डॉली आचार्य।
बीकानेर के परकोटे में रहने वाली विवाहिता का शव कोलायत के कपिल सरोवर में मिला है। डॉली आचार्य नामक ये युवती दो दिन से लापता थी, घर वाले जगह जगह उसकी तलाश चल रही थी कि अचानक कोलायत सरोवर में उसका शव मिला। मृतका के परिजन कोलायत पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि डॉली किसी बात से नाराज होकर दो दिन पहले घर से निकली थी। वो स्कूटी पर गई थी। ससुराल व पीहर वाले शाम तक उसका इंतजार करते रहे लेकिन वो नहीं आई। इसके बाद उसे ढूंढना शुरू किया। देर रात तक भी नहीं मिली तो सोशल मीडिया पर गुमशुदा होने की सूचना डाली गई। दो दिन से बड़ी संख्या में लोग उसके फ़ोटो शेयर कर रहे थे कि किसी को मिले तो मोबाइल पर कॉल करें। तीन मोबाइल नम्बर भी दिए गए। बुधवार सुबह कोलायत के कपिल सरोवर घाट पर लोग दर्शन करने पहुंचे तो महिला का शव तैर रहा था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर आई पुलिस ने इसका मिलान डॉली आचार्य से किया। परिजनों को फ़ोटो भेजा गया। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। महिला के पीहर पक्ष के सदस्य उसकी शिनाख्त कर रहे हैं।
स्कूटी नहीं मिली महिला जिस स्कूटी पर गई थी, वो कोलायत में नज़र नहीं आई। तालाब के आसपास भी नहीं है। माना जा रहा हैं बीकानेर में ही स्कूटी रखकर वो कोलायत निकली है।
0 Comments