जोधपुर5 घंटे पहले
कार्यक्रम में युवाओं ने अपने स्टार्टअप के बारे में भी जानकारी दी।
नेशनल स्टार्टअप डे पर सोमवार को शहर में कई जगहों पर कार्यक्रम हुए। राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर के आई स्टार्ट नेस्ट इनक्यूबेशन सेंटर में कार्यशाला और इनवेस्टर सेशन हुआ। इसमें युवाओं ने अपने स्टार्टअप और आइडिया शेयर किए।
कार्यक्रम में मेंटर रौनक सिंघवी ने कॉलेज स्टूडेंट को नए आइडिया और स्टार्टअप्स की शुरूआत के बारे में बताया। सरकारी स्कीम्स के बारे में भी जानकारी दी। उद्यमी अनिल पारीक ने अपने सफर के बारे में युवाओं को बताया। सेंटर प्रभारी जेपी ज्याणी ने बताया कि नए स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार की कई स्कीम्स हैं। इनक्यूबेशन सेंटर में भी नए स्टार्टअप्स के लिए जगह दी जाती है। उन्हें सरकारी सहयोग भी किया जाता है। इसका उद्देश्य युवाओं के इनोवेशन और आइडिया को बढ़ावा देना है।
आज युवाओं को स्टार्टअप को लेकर नई पॉलिसी फंडिंग कैसे मिले, मेंटरशिप के बारे में बताया गया। इस सेंटर की मदद से कई युवाओं ने अपने स्टार्टअप को एक मुकाम पर पहुंचाया है। इस दौरान कई युवाओं ने अपने यूनिक स्टार्टअप्स के बारे में बताया।
0 Comments