श्रीगंगानगरकुछ ही क्षण पहले
श्रीगंगानगर के मेडिकल कॉलेज का एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक।
शहर में सूरतगढ़ रोड पर बन रहे मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। तेरह अक्टूबर को होने वाला लोकार्पण समारोह अब चौदह अक्टूबर को होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बिल्डिंग के आगे की तरफ मैदान को समतल करके वहां लोकार्पण समारोह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिला कलेक्ट्रेट में वीडियो कांफ्रेंसिंग और तकनीक कामकाज से जुड़े अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर तकनीकी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है।
श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज का अवलोकन करते विधायक राजकुमार गौड़ और अधिकारी।
एमएलए ने देखी व्यवस्था
एमएलए राजकुमार गौड़ ने मंगलवार को व्यवस्था देखी। उन्होंने सरकारी हॉस्पिटल कैंपस से सटे मेडिकल कॉलेज भवन का मुआयना किया। बाहर की तरफ लोकार्पण समारोह के आयोजन के बारे में अधिकारियों से विचार विमर्श किया। एडीएम डॉ.हरितिमा, पीएमओ डॉ.बलदेवसिंह, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के डिप्टी कंट्रोलर डॉ. राजकुमार बाजिया सहित विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। डिप्टी कंट्रोलर बाजिया ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल कॉलेज के सामने खुले स्थान पर कई जगह पर एलईडी लगाई जाएगी। इस पर लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज का एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, ब्वायज हॉस्टल, लाइब्रेरी, कक्षाओं सहित काफी निर्माण हो चुका है। मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से कक्षाएं शुरू की जानी है। ऐसे में लोकार्पण के बाद यहां स्टूडेंट्स की पढ़ाई से संबंधित प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
0 Comments