जयपुरएक घंटा पहले
आश्रम मार्ग स्थित पापपगलो इटालियन रेस्टोरेंट में रांकावत ग्रुप प्रजेंट्स मिस दीवा राजस्थान के पहले ऑडिशन का आयोजन किया गया।
राजधानी जयपुर में टोंक रोड आश्रम मार्ग स्थित पापपगलो इटालियन रेस्टोरेंट में रांकावत ग्रुप प्रजेंट्स मिस दीवा राजस्थान के पहले ऑडिशन का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर शहर सहित राजस्थान के अलग—अलग जगहों से आईं मिस कैटेगरी की 250 से अधिक मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया। इस ऑडिशन में मॉडल्स ने ब्लैक वन पीस ड्रेस कोड में रैंप वॉक कर जजेज को इम्प्रेस किया और अपने सेलेक्शन की दावेदारी पेश की।
जयपुर शहर सहित राजस्थान के अलग—अलग जगहों से आईं मिस कैटेगरी की 250 से अधिक मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया।
मिस दीवा राजस्थान के संस्थापक सुरेश प्रधान और निर्देशक सम्राट राठौर ने बताया कि मिस दीवा राजस्थान के सफलतापूर्वक चार सीजन के बाद यह इस ब्यूटी पेजेन्ट का पांचवा सीजन आयोजित किया जा रहा है। इस बार मिस दीवा राजस्थान के लिए जयपुर सहित कोटा, अजमेर, बीकानेर, सीकर, जोधपुर व अन्य शहरों से गर्ल्स ने अपना रजिस्ट्रेशन किया है। इस ऑडिशन के दौरान प्रीती चौधरी, अंकिता राठौर और सोनाली शर्मा जूरी मेंबर की भूमिका में मौजूद रहे।

मिस दीवा राजस्थान के संस्थापक सुरेश प्रधान और निदेशक सम्राट राठौर ने बताया कि मिस दीवा राजस्थान के सफलतापूर्वक चार सीजन के बाद यह पांचवा सीजन आयोजित होगा।
0 Comments