नागौर24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा नागौर की ओर से किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा की 134वीं जयंती पर जेएलएन चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। इस मौके पर राजकीय कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने 21 यूनिट रक्तदान किया। सोसायटी चेयरमैन रामप्रकाश मिर्धा ने रक्तदान के महत्व के बारे में बताया।
इस मौके पर संस्थान के उपाध्यक्ष हरीश मिर्धा, सचिव मिंटू राम ढाका, सह सचिव जस्सा राम धोलिया, सीताराम, भंवरलाल गोदारा, रामप्रकाश बिस्सू, नारायणराम धायल, लेब टेक्नीशियन रतनलाल, प्रो. सौरभ शर्मा, ब्लड बैंक प्रभारी सुनीता सिंह भी मौजूद रहे।
नागौर। ग्रामोत्थान विद्यापीठ संस्था नागौर में किसान केसरी’ बलदेवराम मिर्धा की 134वीं जयंती पर मंगलवार को कार्यक्रम होगा। प्राचार्य दल्ला राम चौधरी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि सभापति मीतू बोथरा, अध्यक्ष डॉ. के. राम बागड़िया, विशिष्ट अतिथि जयपाल गोदारा उप रजिस्ट्रार, सचिव प्रेमाराम चौधरी, कोषाध्यक्ष मेघाराम बिड़ियासर तथा संस्थान के सभी सदस्य उपस्थित होंगे।
0 Comments