सिरोही3 घंटे पहले
सिरोही जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में महिला से गैंग रेप के चारों आरोपियों को रोहिड़ा पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है।
सिरोही जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में महिला से गैंग रेप के चारों आरोपियों को रोहिड़ा पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने 17 नवंबर तक उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
डीएसपी जेठू सिंह करनौत ने बताया कि इस मामले के चौथे आरोपी बाबूराम पुत्र सींगा राम गमेती को गुजरात के पोसिना कस्बे से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस मामले के तीन आरोपी वाटेरा डोली फली निवासी रेशमाराम पुत्र प्रेमाराम गमेती भील, हिन्दुराम पुत्र अलूरा गमेती और नारायण पुत्र अलूरा को वारदात के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में 2 आरोपी रेशमा राम और बाबूराम गमेती के खिलाफ कई थानों में कई मामले दर्ज हैं। आरोपी पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
रोहिड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार रात 4 युवक चोरी करने पहुंचे। चारों आरोपियों ने चाकू से जान से मारने की धमकी देते हुए उनके यहां पूरी तलाशी ली और घर में रुपए लूट लिए। रुपए कम मिलने पर उन्होंने पति के सभी कपड़े उतारे और उसकी पेंट की जेब में रखें 1400 रुपए उन्होंने ले लिए। इसके बाद चोरों ने पति के सामने पत्नी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। वहीं मामले की सूचना मिलने पर एसपी ममता गुप्ता और डीएसपी रोहिडा थाने पहुंचे और महिला से पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया। डीएसपी ने बताया कि इन चारों आरोपियों में से दो के खिलाफ डकैती के भी मामले दर्ज हैं। इन आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है
0 Comments