धौलपुर5 मिनट पहले
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।
धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र में 3 बदमाशों ने हथियार के दम पर डरा-धमकाकर एक घर से नकदी और सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। मकान में चोरी के बाद आरोपी पड़ोसी की बाइक लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने सोमवार को थाने में इसकी शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एएसआई यादराम ने बताया कि ताल कॉलोनी निवासी गफ्फार (24) ने मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया है कि रविवार रात को 3 अज्ञात चोर उसके घर में घुसे और उसकी पत्नी को अवैध हथियार के दम पर धमकाकर 50 हजार रुपए के सोने-चांदी के गहने और 18 हजार रुपए नकदी ले गए। इसके बाद चोर पड़ोस में रहने वाले नेत्रपाल के घर से उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। एएसआई ने बताया कि एक साथ 2 घरों में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 Comments