अजमेर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
अजमेर के भिनाय थाना क्षेत्र से एक महिला की सोने की बाली तोड़कर ले जाने का मामला सामने आया है। बिना नम्बर की बाइक पर सवार होकर दो युवकों ने वारदात अंजाम दी। पीड़िता के भतीजे की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एकलसिंहा निवासी नेमीचन्द पुत्र नोपत लाल जाट ने बताया कि वह उसकी मौसी नौसर पत्नी रामलाल को मोटरसाईकिल पर बिठाकर बिजयनगर से एकलसिंहा आ रहा था। तब समय करीब 5 बजे रामदेव के कुएं के सामने पहुंचे तो एक बिना नम्बरी मोटरसाईकिल पर दो लड़के आए, जो कुछ दुरी तक तो हमारी मोटरसाईकिल के बराबर में चल रहे थे। बाद में चलते-चलते अपनी मोटरसाईकिल को हमारे पास लाकर अचानक से मौसी नौसर की सोने की बाली तोड ली और भाग गए।
बाली पर लाल कलर का मोती लगा हुआ था, जो करीब एक तोले की थी। जो दोनो ही लडके बिना नम्बरी मोटरसाईकिल पर आये थे और दोनो की उम्र करीब 20-22 साल के आस-पास थी। दोनो ही लड़को के चेहरों को देखा था, जिनका मोटरसाईकिल से पीछा भी किया। लेकिन हाथ में नहीं आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढे़ ये खबर भी…

नाक की नथ लूटने वाले शातिरों को दबोचा:अजमेर में 4 व भीलवाड़ा की 2 वारदात करना कबूला, रखा बापर्दा
अजमेर जिले के बिजयनगर थाना क्षेत्र में महिलाओं के नाक से सोने की नथ लूटने वाले शातिरों को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों ने चार महिलाओं को अलग अलग समय अपना निशाना बनाया। दोनों को बापर्दा रखा है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने छह वारदात करना कबूल किया है, जिसमें दो वारदात भीलवाड़ा जिले की है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। (पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक)
0 Comments