भीलवाड़ा25 मिनट पहले
शहीदों को पुष्प अर्पित करते एसपी आदर्श सिद्धू।
भीलवाड़ा के पुलिस लाइन में शहीदों को याद करते हुए शुक्रवार को पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। इस दौरान पुलिस के जवानों ने शहीदों के नाम सलामी भी दी। एसपी आदर्श सिद्धू के नेतृत्व में पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके साथ ही परेड की सलामी ली। इस दौरान भीलवाड़ा में शहीद हुए कॉन्स्टेबल ओंकार रायका, पवन चौधरी व मोहम्मद इरशाद को याद किया।
सभी पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम में लिया भाग
कार्यक्रम में एसपी आदर्श सिद्धू ने कहा कि पुलिस ने हमेशा से अपने कर्तव्यों का पालन किया है। अपना कर्तव्य निभाते हुए जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाई है। और आगे भी पुलिस ने जवान जनता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाते रहेंगे। इस दौरान एएसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी, सीओ नरेंद्र दायमा, सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी सहित सभी थाना प्रभारी व जवान मौजूद रहें।
कई कार्यक्रमों का आयोजन
इस दौरान पुलिस लाइन में कई अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। पुलिस लाइन रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें पुलिस जवानों ने रक्तदान किया। वहीं पुलिस जवानों के बच्चों के लिए निबंध व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
0 Comments