भीलवाड़ा8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बच्चों की मौत के बाद परिजनों ने किया था हंगामा।
भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल के एमसीएचसी सेंटर के दो बच्चों की मौत के मामले में चार सदस्य टीम ने अपनी रिपोर्ट पूरी कर दी है। यह रिपोर्ट देर शाम को हॉस्पिटल अधीक्षक डा. अरूण गोड़ को सौंप दी गई है। रिपोर्ट में टीम द्वारा हॉस्पिटल के तीन और कर्मचारियों की इस मामले में लापरवाही मानी गई है।
शनिवार सुबह इस रिपोर्ट को अधीक्षक जिला कलक्टर आशीष मोदी को सौपेंगे। इस रिपोर्ट में किन किन कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है अभी उनके नाम सामने नहीं आ पाए हैं। इस पूरे मामले की जांच महात्मा गांधी हॉस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह सोलंकी, नर्सिंग अधीक्षक दिनेश सोनी, मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. चेतन कुमार व एक सर्जन द्वारा की गई है। टीम द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद एमसीएचसी सेंटर के स्टॉफ में खलबली मच गई है। वहीं शनिवार को इसी मामले में महिला एवं बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनिवाल का भी भीलवाड़ा आने का दौरान बन गया है। जिससे अधिकारियों में भी हलचल बढ़ गई है।

मेडिकल टीम ने अपनी रिपोर्ट हॉस्पिटल अधीक्षक को सौंपी है
गौरतलब है कि महात्मा गांधी हॉस्पिटल के एमसीएचसी सेंटर में मंगलवार रात को NICU में 21 दिन की बच्ची व 10 दिन के बच्चों को रखा हुआ था। रात को वार्मअप मशीन की हीट बढ़ने से दोनों बच्चे झुलस गए थे जिससे मंगलवार रात को 21 दिन के बच्ची की मौत हो गई थी। वहीं गुरुवार को 10 दिन के बच्चे की भी मौत हो गई थी। इसके बाद बच्चों के परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा किया था। जिसके बाद हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा चार सदस्यों की टीम को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए थे। इस मामले में हंगामा होता देख हॉस्पिटल प्रबंधन ने ठेके पर लगे दो कर्मचारियों की बुधवार को ही सेवा समाप्त कर दी थी। इसके बाद भी परिजनों ने अन्य दोषी कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की थी।
0 Comments